Ge Power India Ltd के शेयर प्राइस में करीब 10 प्रतिशत का शानदार जम्प देखा गया है। वर्तमान समय तक कम्पनी का शेयर 256.05 पर ट्रेड कर रहा है।

कम्पनी ने आज शेयर बाजार में भेजी जानकारी में बताया है कि कम्पनी ने दो एन्टिटेस से बड़े आर्डर हासिल किये है। जिस कारण कम्पनी का शेयर प्राइस में जबरदस्त उछाल बनी हुई है।
Ge Power India Ltd share news Today
कम्पनी द्वारा एक्सचेंज फाइल में सबमिट की गई रिपोर्ट में बताया कि कम्पनी को यह आर्डर NTPC Limited और M.P. Power Generating Co. Ltd से प्राप्त हुआ है। इस आर्डर का टोटल वैल्यू करीब INR 403.38 मिलियन ( एक्सक्लूडिंग 18% GST) है।
ये आर्डर तालचर साइट के लिए महत्वपूर्ण स्टीम टर्बाइन भागों के सप्लाई और बॉयलर पैनलों के लिए स्पेशलाइज्ड सर्विसेज से संबंधित हैं।
NTPC Limited से प्राप्त आर्डर स्टीम टरबाइन के पार्ट्स के सप्लाई पूर्ति करने हेतु कम्पनी को 15 महीने की अवधि दी गयी है वहीं दूसरे एंटिटी से प्राप्त आर्डर को एक्सेक्यूट करने के लिए कम्पनी के पास 80 दिन का समय दिया गया है।