21 कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट इस हफ्ते , डेट रखें याद | Ex Dividend date of these companies this week

Ex Dividend date : इस हफ्ते 21 कंपनियों की एक्स डिविडेंड डेट पड़ रही है। ऐसे में जो निवेशक इन स्टॉक्स में पैसा लगाना चाहते हैं और साथ ही डिविडेंड का भी फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए मौका बाकी है।  दरअसल एक्स डेट के साथ स्टॉक में खरीद पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा। इसके लिए एक्स डेट से पहले ही शेयर खरीदना होगा। 
Ex Dividend date
Ex Dividend date of these companies this week

आईये देखते उन कंपनियों को जिनकी Ex Dividend date इस हफ्ते पर रही है

इस हफ्ते 12 नवंबर को जिन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है उसमें D-Link India Ltd (अंतरिम डिविडेंड- 5 रुपये) , Indraprastha Gas Ltd (अंतरिम डिविडेंड-5.5 रुपये), IRFC (अंतरिम डिविडेंड-0.8 रुपये), PDS (अंतरिम डिविडेंड-1.65 रुपये) शामिल हैं।

14 नवंबर को जिन कंपनियों के डिविडेंड की एक्स डेट है उसमें  Aptus Value Housing Finance India Ltd (अंतरिम डिविडेंड-2 रुपये), Amara Raja Energy & Mobility (अंतरिम डिविडेंड-5.3 रुपये), Astral Ltd (अंतरिम डिविडेंड-1.5 रुपये), Container Corporation Of India (अंतरिम डिविडेंड-3.25 रुपये), ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज (अंतरिम डिविडेंड-0.3 रुपये), इंडियन मेटल एंड फैरस अलॉय (अंतरिम डिविडेंड-10 रुपये), आईआरसीटीसी (अंतरिम डिविडेंड-4 रुपये), केपी एनर्जी (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), केपीआई ग्रीन एनर्जी (अंतरिम डिविडेंड-0.2 रुपये), ऑयल इंडिया (अंतरिम डिविडेंड- 3 रुपये), पेज इंडस्ट्रीज (अंतरिम डिविडेंड-250 रुपये), पावर ग्रिड (अंतरिम डिविडेंड-4.5 रुपये), क्यूजीओ फाइनेंस (अंतरिम डिविडेंड-0.15 रुपये), राइट्स लिमिटेड (अंतरिम डिविडेंड- 1.75 रुपये) शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top