Dividend Stocks : 22 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार बंद होने के बाद 2 कम्पनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है , साथ ही कंपनियों ने Record Date भी जारी किये।
Dividend Stocks 1
पहली कम्पनी है MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS LIMITED जिसमे आज निवेशक फोकस दिख सकते हैं। यह कम्पनी ने पिछले कुछ समय में निवेशक को अच्छी खासी रिटर्न दिया और साथ ही कम्पनी डिविडेंड भी जारी करती आ रही है। बता दें कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY2025 के लिए 23.19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर मुहर लगाई है। अंतरिम डिविडेंड का लाभ उठाने वाले शेयरधारकों की पहचान के लिए कंपनी ने 30 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। ऐसे में 30 अक्टूबर तक कंपनी के रजिस्ट्रर में जिन शेयरधारकों का नाम रहेगा, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के विभाजन की मंजूरी दे दी गई है। हर 1 शेयर को 2 शेयर (5 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू) में विभाजित (Mazagon Dock Share Split) किया जाएगा।
Dividend Stocks 2
बात करे अगर दूसरी कम्पनी की तो यह जुड़ी है automotive component industry से इस स्टॉक का नाम है Gabriel India Limited । इस स्टॉक को भी आज निवेशक रडार पर रख सकते हैं। क्यूंकि देर रात में बाज़ार बंद होने के बाद कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने डिविडेंड का एलान किया। कम्पनी के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर शेयर के लिए 1.73 रुपए डिविडेंड के रूप में दिया जायेगा। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 है। वहीं कम्पनी के शेयरहोल्डर्स को यह डिविडेंड 21 नवंबर 2024 के पहले पेड किया जायेगा।