Dividend Stocks : बाजार बंद होने के बाद 2 कम्पनी ने जारी किया Dividend का ऐलान , आज दिख सकती है हलचल | After closing Market 2 companies declared dividend , record date

Dividend Stocks : 22 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार बंद होने के बाद 2 कम्पनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है , साथ ही कंपनियों ने  Record Date  भी जारी किये। 
Dividend Stocks news

Dividend Stocks 1

पहली कम्पनी है MAZAGON DOCK SHIPBUILDERS LIMITED जिसमे आज निवेशक फोकस दिख सकते हैं। यह कम्पनी ने पिछले कुछ समय में निवेशक को अच्छी खासी रिटर्न दिया और साथ ही कम्पनी डिविडेंड भी जारी करती आ रही है। बता दें कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY2025 के लिए 23.19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड जारी करने पर मुहर लगाई है। अंतरिम डिविडेंड का लाभ उठाने वाले शेयरधारकों की पहचान के लिए कंपनी ने 30 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। ऐसे में 30 अक्टूबर तक कंपनी के रजिस्ट्रर में जिन शेयरधारकों का नाम रहेगा, उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

Mazagon-Dock-Shipbuilders

उन्होंने यह भी बताया कि 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के विभाजन की मंजूरी दे दी गई है। हर 1 शेयर को 2 शेयर (5 रुपये प्रति शेयर फेस वैल्यू) में विभाजित (Mazagon Dock Share Split) किया जाएगा।

Dividend Stocks 2

Dividend Stocks

बात करे अगर दूसरी कम्पनी की तो यह जुड़ी है  automotive component industry से इस स्टॉक का नाम है Gabriel India Limited । इस स्टॉक को भी आज निवेशक रडार पर रख सकते हैं। क्यूंकि देर रात में बाज़ार बंद होने के बाद कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने डिविडेंड का एलान किया। कम्पनी के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर शेयर के लिए 1.73 रुपए डिविडेंड के रूप में दिया जायेगा। डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 30 अक्टूबर 2024 है। वहीं कम्पनी के शेयरहोल्डर्स को यह डिविडेंड 21 नवंबर 2024 के पहले पेड किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top