Q3 Results के साथ Dividends का एलान , 1 शेयर पर 150 रुपए का dividend

कम्पनी ने आज अपने तिमाही नतीजे के साथ Dividends का भी ऐलान किया। इस कारण अगले ट्रेडिंग डे में यह स्टॉक एक्शन में दिख सकता है।

dividends

Company Announced Q3 Results

कम्पनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये। कम्पनी का नाम Page Industries Ltd है।  दिसंबर तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू ₹1,313 करोड़ की रही। जबकि, पिछले कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में ₹1,226 करोड़ पर रही।

पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी का  EBITDA ₹226 करोड़ रहा। जबकि, वर्तमान कारोबारी साल की दिसंबर तिमाही में यह ₹302 करोड़ रहा है।

सालाना आधार पर कंपनी का मार्जिन 18.5% से बढ़कर 23% पर पहुंच चुका है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने ₹205 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 34.8% की ग्रोथ देखने को मिल रही।

Company Declared Dividends

Q3 रिजल्ट पेश करने के बाद बोर्ड बैठक में ₹150 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया गया है। इसके लिए 13 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। आखिरी बार कंपनी ने नवंबर में 250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top