CG Power Q4 Result : मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 240.59 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 240.23 करोड़ रुपये रहा था। वहीं दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 216.47 करोड़ रुपये रहा था।
CG Power Q4 Result
पावर सेक्टर की कंपनी CG पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही के लिए कम्पनी का नेट प्रॉफिट 240.59 करोड़ रुपए रहा जो की एक साल पहले समान तिमाही में 240.16 करोड़ रुपए था। कम्पनी का टोटल इनकम मार्च तिमाही के लिए 2139.31 करोड़ रुपए बताया गया जो की एक साल पहले इसी तिमाही में 1802.32 करोड़ रुपए था।
वहीं कम्पनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि फाइनेंसियल ईयर 2024 में सानंद गुजरात में सेमीकंडक्टर एसेंबली और टेस्ट (OSAT) शुरू करने के लिए केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। इस पर अगले पांच साल 7600 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
डिविडेंड का भी ऐलान
सीजी पावर के बोर्ड ने निवेशकों के लिए हर शेयर पर 1.30 रुपए का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।