CERA SANITARYWARE Q4 Result : आज यानि सोमवार को कम्पनी ने ओपन मार्किट में वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। वर्तमान समय में कम्पनी का शेयर प्राइस आज ओपनिंग से 5% ऊपर चढ़ा हुआ है जाहिर सी बात है कम्पनी ने बाजार के अनुमान से अच्छे रिजल्ट पेश किये हैं। कम्पनी के नेट प्रॉफिट और इनकम दोनों में बढ़ोतरी है। साथ ही कंपनी ने बोर्ड मेंबर्स ने 60 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड का भी रेकमेंड किया है।
CERA SANITARYWARE Q4 Result
वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 536 करोड़ रुपये से बढ़कर 549 करोड़ रुपये हो गई है। EBITDA मार्जिन 16.9% से बढ़कर 17.1% पर पहुंच गए है। मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 62.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ सेकेंड्स में शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने 1200 फीसदी का डिविडेंड देने का रेकमेंड भी किया है जिसका मतलब है कम्पनी 5 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड देगी।