मंगलवार को मार्केट खुलते ही Centum electronics share में 5% उछाल आया था लेकिन मार्केट बंद होते समय उसी प्राइज के आसपास क्लोज हुआ जहां से आज की तेजी शुरू हुई थी । कम्पनी के निवेशकों के लिए अब एक और अच्छी ख़बर आई है जिससे यह स्टॉक बुधवार को निवेशक के रडार पर रह सकता है ।
दरअसल कम्पनी ने bse में एक डाटा सबमिट किया है जिसमे कम्पनी द्वारा बताया गया है कि Centum electronics को 187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है । यह ऑर्डर कंपनी को डिफेंस सेक्टर की जानी मानी कम्पनी DRDO द्वारा प्राप्त हुआ है । कम्पनी को यह आर्डर स्पेस बेस्ड EW पेलोड का रियलाइजेशन के लिए मिला है ।
Centum electronics कंपनी का कारोबार
सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स एक भारतीय कंपनी है जो हाई परफोर्मेंस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम और समाधानों का डिज़ाइन, निर्माण, और आपूर्ति करने में विशेषज्ञ है। इसका बिज़नस मॉडल अपने ग्राहकों को end-to-end solutions प्रदान करने पर आधारित है, जिसमें उत्पाद डिज़ाइन, विकास, निर्माण, और आफ्टरमार्केट सेवाएं शामिल हैं। कंपनी innovation , गुणवत्ता, और विश्वसनीयता पर ध्यान केंद्रित करती है ताकि वह अपने टारगेट मार्केट की कठिन मांगों को पूरा कर सके, अपने ग्राहकों को कस्टम तैयार समाधान प्रदान करते हुए, जबकि लागत-कुशलता और समय पर वितरण पर मजबूत जोर रखती है। साथ ही, कंपनी विभिन्न साझेदारों और हितधारकों के साथ सहयोग करती है ताकि वह टेक्नोलोजी की अग्रणीता का लाभ उठा सके और अपनी बाजार पहुंच को बढ़ा सके।
Centum electronics Share price history
कम्पनी ने लिस्टिंग से अभी तक क़रीब 2900 % का रिटर्न दिया है , पिछले 5 सालों में करीब 300 % का रिटर्न दिया है तो वहीं पिछले साल साल भर में कंपनी ने निवेशकों को 200 % का रिटर्न कमा के दिया है। वर्तमान में कम्पनी का शेयर प्राइस 1850 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।