Brahmaputra Infrastructure share : बुधवार को ओपन मार्केट में इंफ़्रा की इस कंपनी ने इन्वेस्टर को खुस करने वाला गुड न्यूज़ दिया जिस कारण इसका शेयर प्राइस डे ओपनिंग से लगभग 5 फीसदी ऊपर है। ….
दरसअल कम्पनी ने BSE एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि ” कम्पनी को वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट BASISTHA , गुवाहाटी द्वारा रिवर प्रोटेक्शन वर्क के एक्सिˈक्यूश्न् के लिए 69.96 करोड़ का LOA प्राप्त हुआ है। यह न्यूज़ फैलते ही कम्पनी का शेयर प्राइस करीब 5 % चढ़ गया।
Brahmaputra Infrastructure बिज़नस मॉडल
यह एक कंट्रक्शन कम्पनी है जो मुख्यतः हाईवे , रोड्स , बिल्डिंग्स , ब्रिज , फ्लाईओवर , एयरपोर्ट , टनल्स इत्यादि निर्माण का कार्य करती है। इसने उत्तरपूर्व भारत में लार्जेस्ट शॉपिंग मॉल डेवेलप किये हैं और बड़े पैमाने पर इंफ़्रा प्रोजेक्ट्स का कार्यान्वयन किया है।
Brahmaputra Infrastructure share price History
Brahmaputra Infrastructure share ने पिछले 5 सालों में 251 % का रिटर्न दिया है वहीं पिछले 1 साल में 188 फीसदी का रिटर्न दिया है। 52 वीक हाई 86.16 है और 52 वीक low 27.99 है।