BPCL Q1 Results : कम्पनी ने जारी किया Q1 के नतीजे , प्रॉफिट में गिरावट ; शेयर भी गिरा | BPCL Q1 Results in Hindi

BPCL Q1 Results : कम्पनी ने आज बज़ार बंद होने से पहले अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इस अंतराल कम्पनी का शेयर प्राइस लगभग 4 प्रतिशत गिरा। 
BPCL Q1 Results : कम्पनी ने जारी किया जून तिमाही के नतीजे।

BPCL Q1 Results FY25

आज दिग्गज psu oil Marketing कम्पनी BPCL यानि भारत पेट्रोलियम कॉपरेरशन लिमिटेड ने अपने जून तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने से पहले जारी किये। जिस कारण आज कम्पनी का शेयर प्राइस लगभग 4 प्रतिशत गिरा। क्यूंकि कम्पनी के नतीजे बाजार के अनुमान से काफ़ी ख़राब रहा। इस तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट ₹3014.77 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह ₹10550.88 करोड़ रुपए था। यानि कम्पनी का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर बेसिस पर करीब 72 प्रतिशत गिरावट देखी गयी। वहीं रेवेन्यू ₹1,28,609.18 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह ₹1,28,748.65 करोड़ रुपए था। यानि रेवेन्यू में भी हल्की गिरावट देखी। इसी कारन कम्पनी के शेयर प्राइस में गिरावट दिखी।

आगे कम्पनी ने रिपोर्ट में बताया कि जून तिमाही में उसका ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन  7.86 डॉलर प्रति बैरल रहा। एक साल पहले समान तिमाही में यह 12.64 डॉलर प्रति बैरल था। ऑपरेटिंग मार्जिन 2.75% रहा जो मार्च तिमाही में 5.28% था। नेट प्रॉफिट मार्जिन 2.35% रहा जो मार्च तिमाही में 3.20% था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top