1 पर 4 Bonus Share देने का ऐलान , हो सकती है बड़ी हलचल

Bonus Share : कंपनी के शेयर प्राइस में पिछले कुछ दिनों के भीतर गिरावट देखी गई है लेकिन कंपनी के द्वारा एक्सचेंज में दी गई जानकारी के बाद निवेशक इस शेयर पर नजर जमाए रख सकते हैं।
BONUS SHARE

क्या जानकारी दी गई है Bonus share को लेकर

एक्सचेंज पर बताया गया है कि ये पहली बार है जब कंपनी बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी की 14 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर फैसला लिया गया। कंपनी ने एक पर 4 बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

Bonus Share देने वाली कंपनी का नाम

इस कंपनी का नाम है Garware Technical Fibres Ltd-कंपनी की शुरुआत साल 1976 में हुई थी।

कंपनी का बिज़नस

Garware Technical Fibres Ltd टेक्निकल टेक्सटाइल्स सेक्टर में काम करती है। पिंजरे जाल, मछली पकड़ने के जाल, खेल जाल, सुरक्षा जाल, कृषि जाल, लेपित कपड़े, पॉलिमर रस्सियों और भू-सिंथेटिक्स में विश्व स्तर पर काम करने वाली बड़ी कंपनी है।

Shareholding Pattern

सितंबर 2024 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी का 53 प्रतिशत स्टेक प्रमोटर के पास है। FIIs की हिस्सेदारी 9.82 प्रतिशत है वहीं DIIs की हिस्सेदारी इस कंपनी में करीब 10.44 प्रतिशत है तो वहीं रिटेलर की हिस्सेदारी इस कंपनी में करीब 26.74 प्रतिशत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top