Bonus Share News : आज शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है जिस कारण निवेशक अगले ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर पर नजर जमाए रख सकते हैं।
इस कंपनी का नाम है Banco Products – बता दें ये कंपनी ऑटो ऐंसलरी कारोबार से जुड़ी है ।कंपनी रेडिएटर बनाती है । इसके अलावा प्रोर्टफोलियो में कई और प्रोडक्ट भी है। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1961 हुई थी।
Bonus Share News
एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि 13 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में बोनस शेयर पर फैसला हो गया है। कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर दिया ।
इससे पहले कंपनी ने साल 2017 में एक पर एक बोनस शेयर भी दिया था।
Shareholding Pattern
कंपनी में प्रमोटर्स की हिससेदारी 67.88 फीसदी है। एक साल में एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जमकर खरीदारी हुई है। साल 2023 में हिस्सेदारी 2.07 फीसदी थी। वहीं, सितंबर 2024 में ये बढ़कर 3.08 फीसदी हो गई।हालांकि, अप्रैल जून तिमाही के मुकाबले ये कम हुई है । मौजूदा वित्त विर्ष की अप्रैल जून तिमाही में हिस्सेदारी 3.21 फीसदी थी। वहीं, जुलाई सितंबर तिमाही में ये गिरकर 3.08 फीसदी पर आ गई है।
Share Price History
अगर बात की जाए रिटर्न की तो कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 5 साल की अवधि के दौरान करीब 610% चढ़ा है , वहीं पिछले 1 साल कंपनी कंपनी का शेयर प्राइस में 21% की बढ़ोतरी देखी गई है ।