bondada engineering : एक साल से भी कम समय में निवेशकों का पैसा लगभग 13 गुना करने वाली कम्पनी bondada engineering के शेयर प्राइस में आज वर्तमान समय तक 5 प्रतिशत की तेजी बनी हुई है। जिसका मुख्य कारण है कम्पनी को NLC India द्वारा करीब 939 करोड़ रुपए का बड़ा आर्डर प्राप्त होना।
Bondada Engineering Share News
दरअसल कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कम्पनी को एनएलसी इंडिया द्वारा 939 करोड़ रुपए का बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को 600 मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) कार्य के लिए लेटर ऑफ अवार्ड्स मिला है , जिसमें तीन वर्षों के लिए O&M भी शामिल है। इस आर्डर को 15 महीनो के अंदर एक्सेक्यूट करना है।