Bondada Engineering : अभी कुछ देर पहले कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग द्वारा बताया , कम्पनी को नितीश सरकार से 64 करोड़ का आर्डर मिला है।

भारतीय शेयर बाजार आज ठीक थक परफॉर्म कर रही है। सेंसेक्स में 300 पॉइंट्स का उछाल है वहीँ निफ़्टी 50 में 100 पॉइंट ग्रीन में है।
आज ओपन मार्केट में Bondada Engineering कम्पनी ने यह जानकारी दी है कि कम्पनी को बिहार में नितीश गवर्नमेंट द्वारा एक प्रोजेक्ट मिला है।
यह प्रोजेक्ट कम्पनी के सब्सिडरी कम्पनी को बिहार सरकार के Mukhyamantri Gramin Solar Street Light Yojana के अंतर्गत मिला है।
इस प्रोजेक्ट के तहत कम्पनी को 90 दिनों में बिहार के 3 जिलों में 20,510 सोलर स्ट्रीट लाइट इनस्टॉल करना है।
ये 3 जिले का विवरण इस प्रकार है :-
- Bhojpur District – Target: 9,150 Solar Street Lights
- Gopalganj District – Target: 7,850 Solar Street Lights
- Rohtas District – Target: 3,510 Solar Street Lights