29 फ़रवरी 2024 : NLC India Limited द्वारा Bondada Engineering Ltd को मिला 81 करोड़ का आर्डर
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी को 81 करोड़ का आर्डर NLC India Limited द्वारा मिला है | चूँकि यह खबर ओपन मार्केट में आया इसलिए कंपनी का शेयर प्राइस करीब 8 फीसदी चढ़ गया और अभी 918 की भाव पर ट्रेड कर रहा है | यह आर्डर NLC India Limited ने 50 MW सौर ऊर्जा परियोजना के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (बीओएस) कार्य के लिए Bondada engineering Ltd को तीन साल के लिए 81,34,02,405 रुपये (जीएसटी सहित) का कार्य आदेश दिया है, जिसमें O&M भी शामिल है।
इसे भी जाने : Olectra Greentech को मिला 4000 करोड़ का बड़ा आर्डर | olectra greentech share latest news in hindi
Bondada engineering Ltd Share price history
कम्पनी का लिस्टिंग सितम्बर 2023 में हुआ था यानि कंपनी 1 साल से भी कम | लेकिन कंपनी ने फिर भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है | लिस्टिंग से अभी तक कम्पनी ने 447 % का रिटर्न दिया है वहीँ पिछले 1 महीने में 33 फीसदी का रिटर्न दिया है |
डिस्क्लेमर : यह पोस्ट केवल शिक्षा और ज्ञान के उद्देश्य से है। कोई भी निर्णय लेने से पहले कृपया एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपना स्वयं का शोध करें। हम किसी भी वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान के लिए भी जिम्मेदार नहीं होंगे। हम सेबी पंजीकृत नहीं हैं. शेयर बाज़ार बाजार जोखिम के अधीन है।