बुधवार को bhel share यानि भारत हैवी एलेक्ट्रॉल्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों के लिए अच्छी खबर दी है। कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग द्वारा बताया है की अडानी पावर की ओर से करीब 4000 करोड़ …..
बुधवार को Bhel share holders के लिए एक अच्छी खबर कम्पनी द्वारा दी गयी है। दरसअल कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को अडानी पावर लिमिटेड से Raigarh , Chhattisgarh में 2×800 मेगावाट रायगढ़ चरण- II थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के लिए ऑर्डर मिला है। इस आर्डर का वैल्यू करीब 4000 करोड़ का है।
BHEL Share price History
कम्पनी का स्टॉक प्राइस पिछले 1 साल में 251% चढ़ा है और पिछले 6 महीनों में 95% का रिटर्न दिया है। 52 वीक हाई 265 रुपए और current price 247 रुपए है।