BEL Share News : आज सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने शेयर बाजार में भेजी जानकारी में बताया कि कम्पनी को 2210 करोड़ का बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है। जिस कारण कम्पनी के शेयर प्राइस में अगले ट्रेडिंग सत्र के दौरान उथल पुथल दिख सकता है।

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद , कम्पनी के द्वारा जानकारी दी गयी कि कम्पनी को 2210 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है। उसे रक्षा मंत्रालय से भारतीय वायु सेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सूट के लिए 2210 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फाइनेंसियल ईयर 2026 में अब तक कंपनी को 2803 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।