Banco Products : कम्पनी ने आज अपने Q3 के नतीजे पेश कर दिए हैं। साथ ही कम्पनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

कंपनी ने अपने Q3 यानि दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने नतीजों के साथ अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का भी एलान किया है। अगले ट्रेडिंग सत्र में कंपनी के नतीजों और डिविडेंड के एलान का असर स्टॉक प्राइस पर देखने को मिल सकता है।
Banco Products Q3 Results
कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 582.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 644.34 करोड़ रुपये रही है। कंपनी के कुल खर्चे 501.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 605.4 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गए। वहीं कंपनी का मुनाफा करीब 31 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 68 करोड़ रुपये पर था।
Dividends for Investors
आगे कंपनी ने जानकारी में बताया कि कंपनी ने 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 550 फीसदी यानि 11 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। कंपनी के मुताबिक डिविडेंड के भुगतान के लिए 14 फरवरी 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी के मुताबिक डिविडेंड का भुगतान 25 फरवरी या उसके बाद होगा।