Astra Microwave Products : आज बुधवार को कम्पनी का शेयर प्राइस ₹783 पर जिसके कुछ देर बाद इसने इंट्राडे हाई ₹823 लगाया। कारण था कम्पनी द्वारा दी गयी एक शानदार खबर .......
Astra Microwave Products Limited has signed a Joint Venture Agreement with Manjeera Digital Systems Private Limited
आज बुधवार मार्केट ऑवर के दौरान Astra Microwave Products द्वारा एक रिपोर्ट Bse में सौंपी गयी। जिसके बाद कम्पनीओ के शेयर प्राइस में शानदार तेजी देखने को मिली। रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी ने Manjeera Digital Systems Private Limited के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट के लिए साइन किया है। इसमें JV में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत की होगी। यह एग्रीमेंट NavIC Chip के मैनुफ़ैक्चर करने और GNSS products के लिए हुआ है।
Astra Microwave Products Limited Business Model
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एएमपीएल) एक कंपनी है जो डिफेंस , space, telecommunication, meteorology, and civil communication में उपयोग के लिए माइक्रोवेव और रेडियो फ्रीक्वेंसी प्रणालियों का डिजाइन, विकास और निर्माण करती है। उनका बिज़नस मॉडल अपने ग्राहकों को एडवांस तकनीकी समाधान प्रदान करने पर आधारित है ।