Apollo Hospital Q4 Results : आज गुरुवार यानि 30 मई को कम्पनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दी है। मार्च तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 77 प्रतिशत की उछाल है वहीं कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन में 15.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए फाइनल डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
Apollo Hospital Q4 Results
कम्पनी ने आज अपने मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी कर दी है। इस तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 258 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 145 करोड़ रुपए के स्तर पर था। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन 4943 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुँच गया है जो कि एक साल पहले सामान अवधि में 4302 करोड़ रुपए था। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए फाइनल डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए 200 % यानि 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का रेकमेंड किया है जिसका रिकॉर्ड डेट 17 अगस्त है। कंपनी के पास एक अच्छा डिविडेंड देने का रेकॉर्ड है और उसने पिछले 5 साल से लगातार डिविडेंड घोषित किया है।