Anant Raj Q3 Result : Budget के बाद पेश किये गए Result , profit में 55% का जम्प

Anant Raj Q3 Result : शनिवार को बाज़ार बंद होने के बाद कम्पनी ने जारी किये अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जिसका प्रभाव कम्पनी के स्टॉक प्राइस पर अगले ट्रेडिंग सेशन में दिख सकता है। 

Anant Raj Q3 Result Today

आज शनिवार को बाज़ार बंद होने के बाद कम्पनी द्वारा दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये गए। कम्पनी ने रिपोर्ट में बताया कि कंपनी के मुनाफे में 55% की बढ़ोतरी हुई है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रहा। इस तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रेशन 534 करोड़ रहा। कम्पनी का टोटल इनकम 543 करोड़ रहा। वहीं कम्पनी का EBITDA 133 करोड़ रहा। कम्पनी का EBITDA margin 24.9 % रहा।

Q3 Result (Standalone)

  • Revenue from operations : ₹327.84 crore
  • Total income : ₹346.48 crore
  • Net profit after tax : ₹58.38 crore
  • EPS : ₹1.64

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top