Ahluwalia Contracts : कम्पनी को मिला 572 करोड़ का बड़ा आर्डर | ahluwalia contracts share news hindi today

ahluwalia contracts : आज कम्पनी का  शेयर प्राइस मामूली प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुई। लेकिन बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने निवेशक के लिए अच्छी खबर एक्सचेंज को दी है। कम्पनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कम्पनी ने 572 करोड़ रुपए का आर्डर सिक्योर्ड किया है। इस खबर  के कारण कल के दिन कम्पनी के शेयर प्राइस में उठा पटक देखने को मिल सकती है। 
ahluwalia contracts

Ahluwalia Contracts wins order of Rs 572 Cr

रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने वाली कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को आज Airports Authority of India द्वारा मेगा ऑर्डर मिला है। इस कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं। BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ahluwalia Contracts को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से 572 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह आर्डर बिहार राज्य के दरभंगा जिले के दरभंगा एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन , एक्सटर्नल डेवलपमेंट और epc (Engineering
Procurement and Construct )मॉडल के वर्क लिए प्राप्त हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top