ADANI WILMAR Q4 RESULT : मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 67 प्रतिशत से बढ़कर के 157 करोड रुपए पहुंचा जो की एक साल पहले करीब 94 करोड़ का रिपोर्ट हुआ था।
ADANI WILMAR Q4 RESULT
अदाणी ग्रुप की FMCG सेक्टर की कंपनी Adani Wilmar ने FY 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में साल दर साल के आधार पर बड़ी तेजी देखने को मिली है। लेकिन, इस दौरान कंपनी की आय में कमी देखने को मिली। कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में भी विस्तार देखने को मिला है। एडिबल ऑयल और फूड कारोबार की बिक्री वॉल्यूम में ग्रोथ जारी रही। इन दोनों कारोबार में वॉल्यूम ग्रोथ में मजबूती है।
मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसद से बढ़कर के 157 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ है जो की एक साल पहले करीब 94 करोड़ का रिपोर्ट किया गया था।
कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 13238 करोड़ रुपए रिपोर्ट हुआ है। जो FY23 के मार्च तिमाही के दौरान करीब 13872 करोड़ पर था।
EBITDA में सालाना आधार पर 202% की ग्रोथ दिखी। FY23 की मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA 118.1 करोड़ पर था लेकिन अब यह बढ़कर 356.9 करोड़ पर पहुंच चुका है।
कुकिंग ऑयल यानि एडिबल ऑयल 11 प्रतिशत और फूड और एफएमसीजी में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऑयल मिल्स के एक्सपोर्ट वॉल्यूम ग्रोथ में सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। कई अहम प्रोडक्ट्स में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ा है।
Adani Share price History
कम्पनी का शेयर प्राइस की बात करें तो कम्पनी का 52 वीक हाई ₹509 और 52 वीक लो ₹285 है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में कम्पनी का शेयर प्राइस लगभग 4.5% उछल कर ₹359 पर बंद हुआ था।