ADANI TOTAL GAS Q4 RESULT : अडाणी टोटल-गैस का मार्च तिमाही में मुनाफा 71 % बढ़कर ₹167 करोड़ रहा और कंपनी की आय 5.09% बढ़ी, प्रति शेयर 25 पैसे का डिविडेंड देगी कंपनी।
ADANI TOTAL GAS Q4 RESULT
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 71% बढ़कर ₹167.96 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹97.91 करोड़ रहा था। वहीं पिछली तिमाही यानि Q3FY24 में यह ₹176.64 करोड़ रहा था।
मार्च तिमाही में अडानी टोटल गैस में साल दर साल के आधार पर अपने रिवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन में करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ ₹1258 करोड़ रिपोर्ट किया है। जो पिछले मार्च तिमाही के दौरान ₹1197 करोड़ था। पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,244 करोड़ रहा था यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का रेवेन्यू 1.12% बढ़ा है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 22.14% की वृद्धि हुई है । FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा ₹667.50 करोड़ रहा है। पिछले वित्त वर्ष यानी FY23 में अडाणी टोटल गैस का मुनाफा ₹546.49 करोड़ रहा था।
डिविडेंड का भी हुआ ऐलान
कंपनी के बोर्ड ने FY 2023–24 के लिए प्रति शेयर 0.25 रुपए का डिविडेंड देने का भी घोषणा किया है कंपनी की तरफ से रिकॉर्ड डेट 14 जून निर्धारित किया गया है। अप्रूवल मिलने के बाद डिविडेंड 25 जून के बाद भुगतान किया जा सकता है।