Adani Green Q3 Results : कंपनी का Profit 85% बढ़ा , शेयर पर रखें नजर

Adani Green Q3 Results : अदानी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
Adani Green Q3 Results today

Adani Green Q3 Results Today

Financial year 2025 की तीसरी तिमाही यानि दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 474 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 256 करोड़ रुपये से 85.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. कंपनी की आय साल दर साल 2,311 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,365 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी की आय में यह बढ़ोतरी 2.3 प्रतिशत की है.

इस तिमाही में कम्पनी का EBITDA घटकर 1601 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1666 करोड़ रुपये पर था. कंपनी का EBITDA मार्जिन साल दर साल 72.1 प्रतिशत से घटकर 67.7 प्रतिशत पर आ गया है.

adani green share performance

आज यानी गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,022.65 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 39.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 2,174.10 रुपये है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top