Bonus Share : News फैलते ही शेयर प्राइस जबरदस्त उछाल , लगभग 7% की तेजी

Bonus Share : बुधवार को कम्पनी द्वारा जानकारी दी गयी कि कंपनी अपने निवेशकों को बोनस देने जा रही है , इस एक खबर असर स्टॉक्स के प्राइस  पर लगभग 7 प्रतिशत से अधिक उछाल के रूप में देखने को मिला है।  
 Bonus Share Transformers and Rectifiers
Bonus Share न्यूज़ के कारण स्टॉक प्राइस में तेजी।

Bonus Share News Today

इस शेयर का नाम है Transformers And Rectifiers (India) जो की हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट सेग्मेंट की कंपनी है। कंपनी ने जानकारी में कहा कि उसने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है। इसी के साथ ही अपने तिमाही नतीजे और फंड जुटाने की योजना का भी एलान किया है। कंपनी की क्यूआईपी रूट्स के जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

हलांकि कम्पनी द्वारा अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का एलान नहीं किया गया है , लेकिन न्यूज़ फैलते ही कम्पनी के शेयर प्राइस पर इसका असर देखा जा सकता है।

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 55 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 15.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इनकम पिछले साल के मुकाबले 51.5 फीसदी की बढ़त के साथ 559.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं एबिटडा मार्जिन पिछले साल के मुकाबले 9.6 फीसदी से बढ़कर 15.2 फीसदी पर पहुंच गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top