Zomato Share : आज मंगलवार ट्रेडिंग सेशन में zomato share में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ते कंपिटीशन की वजह से ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस स्टॉक पर रेटिंग डाउनग्रेड के साथ ही टरागेट प्राइस में भी कटौती की है।

Brokerage firm jefferies on Zomato Share
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने ज़ोमैटो पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। उनका मानना है कि 2025 में ज़ोमैटो के स्टॉक में तेजी हो सकती है, लेकिन साथ ही क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण जोखिम भी हो सकता है। इस चिंता के चलते जेफरीज़ ने ज़ोमैटो के शेयरों को ‘होल्ड’ रेटिंग में डाउनग्रेड किया है। जेफरीज़ का अनुमान है कि 2025 में ज़ोमैटो के शेयरों में राहत का दौर आ सकता है, जिसमें स्टॉक प्राइस कंसोलिडेशन की ओर बढ़ सकता है। जेफरीज ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस को ₹335 से घटाकर ₹275 प्रति शेयर कर दिया है।
Blinkit के अलावा Swiggy का Instamart, Zepto, Amazaon समेत कई अन्य प्लेयर्स क्विक कॉमर्स स्पेस में हैं।
Brokerage firm morgan stanley on Zomato Share
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने ज़ोमैटो पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 335 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि ज़ोमैटो का ध्यान प्रॉफिटिबिलिटी पर लगातार बना रहेगा और तीव्र प्रतिस्पर्धा के बावजूद वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान इसके राजस्व में 33 प्रतिशत की CAGR हो सकती है। इस फर्म को ज़ोमैटो के प्रॉफिटिबिलिटी ट्रैक रिकॉर्ड और मासिक सक्रिय यूज़र्स में निरंतर वृद्धि पर पूरा भरोसा है।
Zomato Share Price History
पिछले एक सप्ताह में ज़ोमैटो के स्टॉक में 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि एक महीने में ये 16 प्रतिशत से ज्यादा और तीन महीने में 4 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है। हालांकि, पिछले छह महीने में इस स्टॉक में 22 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया है। एक साल और पांच साल की अवधि में स्टॉक ने क्रमशः 90 प्रतिशत और 96 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दी है, जिससे निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो गया है।
पिछले दो साल में ज़ोमैटो के स्टॉक ने शानदार 359 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 304.50 रुपये और न्यूनतम स्तर 121.70 रुपये रहा है। वर्तमान में, कंपनी का मार्केट कैप 2,44,250.37 करोड़ रुपये है, जो उसके उच्चतम स्तर से लगभग 55 हजार करोड़ रुपये कम है।