Standard Glass Lining IPO : इस आईपीओ ने शेयर बिक्री की शुरुआत के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। जानकरी के अनुसार पहले दिन कम्पनी का आईपीओ करीब 13 गुणा सब्सक्राइब हुआ है। यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग जारी रहेगी।

साल 2025 में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के आईपीओ लेकर आएंगी। जिसकी शुरूआत भी हो चुकी है। आज एक आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही निवेशकों ने जमकर खरीदारी कर डाली है। खास बात तो ये है कि निवेशकों ने इस आईपीओ के फ्रेश शेयरों में 13 गुना से ज्यादा की बोली लगा दी है। वहीँ इस आईपीओ का साइज 410 करोड़ रुपए है, जबकि निवेशकों ने पहले ही दिन करीब 5,500 करोड़ रुपए खर्च कर डाले हैं। इस 410 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड रु 133-140 रखा गया है।
Standard Glass Lining IPO
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ ने शेयर बिक्री की शुरुआत के कुछ ही मिनटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था और 8 जनवरी तक इसके लिए बिडिंग जारी रहेगी।
इस आईपीओ में रु 210 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, साथ ही प्रमोटर्स और अन्य विक्रेताओं द्वारा 1.43 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इस इश्यू से जुटाई गई रकम में से रु 130 करोड़ का उपयोग कंपनी अपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी, जबकि रु 30 करोड़ का निवेश पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी S2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में किया जाएगा। शेष धन का उपयोग मशीनरी और उपकरणों की खरीद, सामरिक निवेश और अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।
Standard Glass Lining IPO GMP
ग्रे मार्केट पर नजर रखनी वाली वेबसाइट इनवेस्टोग्रेनडॉटकॉम के अनुसार शेयर 96 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग 236 रुपये पर हो सकती है।