NTPC GREEN ENERGY : कंपनी के एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी के सब्सिडियरी कंपनी ने यह कॉन्ट्रैक्ट लोएस्ट बिडर के रूप में प्राप्त की है।
NTPC GREEN ENERGY SHARE NEWS
आज शेयर मार्केट बंद होने के बाद कंपनी के द्वारा एक्सचेंज में एक रिपोर्ट सबमिट की गई। रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि NTPC GREEN ENERGY के सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी रीन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 500 मेगावॉट सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
एनटीपीसी रीन्यूएबल एनर्जी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कराए गए ई-रिवर्स ऑक्शन में सफल बिडर के रूप में सामने आई है। ये बिड 2000 मेगावॉट आईएसटीएस-कनेक्टेड सोलर पीवी पावर प्रोजेक्ट के लिए मंगाई गई थी। ऑक्शन 9 दिसंबर 2024 को हुआ था. इस प्रोजेक्ट में एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापित किया जाना है जिसकी कुल क्षमता 1000 MW/4000MWh की होगी।
एनटीपीसी रीन्यूएबल एनर्जी ने 500 मेगावॉट सोलर पावर कैपेसिटी का प्रोजेक्ट हासिल किया है जिसका टैरिफ 3.52 रुपये प्रति kWh का है। टेंडर की शर्त के अनुसार कंपनी को एनर्जी स्टोरेज सिस्टम यानि ईएसएस को स्थापित करना है। वहीं कंपनी ने यह भी बताया है कि एसईसीआई से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलना बाकी है।