Tata Power : टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने जानकारी है कि कंपनी ने एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ एक एमओयू (MoU) साइन किया है। यह जानकारी शेयर बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने दी है इस कारण यह शेयर अगले ट्रेडिंग सेशन के दौरान फोकस में रह सकता है।
Tata Power Share News
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि Tata power और एशियन विकास बैंक (ADB) ने अज़रबैजान के बाकू में चल रहे जलवायु सम्मेलन (COP29) के दौरान एक MoU पर साइन किए हैं।
425 करोड़ डॉलर ($4.25 बिलियन) का यह एग्रीमेंट क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए किया गया है।
इस एग्रीमेंट का मुख्य उद्देश्य भारत के पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और रिन्यूएबल और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी कई स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट के लिए वित्तपोषण का मूल्यांकन करना है।
Tata Power Share price history
गुरुवार को टाटा पावर का शेयर 0.086 फीसदी की तेजी के साथ 408.45 रुपये पर बंद हुआ।पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 55.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।शेयर का 52 वीक हाई 494.85 रुपये है।