Solar Industries : बीते शनिवार को कम्पनी द्वारा एक रिपोर्ट Bse में सबमिट की गयी। जिस कारण सोमवार को इस स्टॉक में निवेशक नज़र बना के रख सकते हैं।
Solar Industries India Limited received export orders worth INR 580 Crores
कम्पनी के द्वारा रिपोर्ट में बताया गया कि कम्पनी को इंटरनेशनल क्लाइंट द्वारा 580 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट आर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को क्लाइंट के लिए डिफेंस प्रोडक्ट का सप्लाई पूर्ति करना है। इस आर्डर को 5 साल की अवधि के भीतर एक्सेक्यूट करना है।
Solar Industries Share price history
बात की जाए अगर कम्पनी के शेयर प्राइस रिटर्न की तो कम्पनी ने पिछले 5 साल की अवधि में 854.67% का रिटर्न दिया है , पिछले 1 साल में 66.32% का रिटर्न दिया है , वहीं पिछले छः महीनो में कम्पनी का शेयर प्राइस लगभग 15% चढ़ा है।