premier energies : आज सोमवार को इस स्टॉक में बड़ी उथल पुथल देखने को मिल सकती है। क्यूंकि हाल ही कम्पनी के सब्सिडिरी कम्पनी को मिला है 560 करोड़ रुपए का बड़ा आर्डर। सायद इसी कारणवश मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कम्पनी के शेयर में लगभग 9 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी।
premier energies order details
बीते कुछ दिन पहले कम्पनी ने bse में एक रिपोर्ट सबमिट करते हुए कम्पनी बताया की कम्पनी के subsidiaries कम्पनीज को यह आर्डर प्राप्त हुए हैं। आर्डर का टोटल वैल्यू 560 करोड़ रुपए है। इस ऑडर में 513 करोड़ रुपए सोलर पीवी modules और 47 करोड़ रुपए सोलर सेल्स के लिए है।
premier energies क्या करती है ?
प्रीमियर एनर्जीज़ लिमिटेड एक सोलर एनर्जी कंपनी है :
- प्रीमियर एनर्जीज़ सोलर सेल और सौर मॉड्यूल बनाती है।
- कंपनी के पास सौर सेल के लिए सालाना स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है।
- कंपनी के उत्पादों में सेल, सोलर मॉड्यूल, मोनोफ़ेशियल मॉड्यूल, बाइफ़ेशियल मॉड्यूल, ईपीसी सॉल्यूशन, और ओएंडएम सॉल्यूशन शामिल हैं।
premier energies share Return
पिछले एक हफ्ते में कम्पनी का शेयर प्राइस में 14 % की वृद्धि देखि गयी है। वहीं कंपनी 52 वीक हाई 1086 रुपए प्रति शेयर है जो कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान लगा था।