DCX SYSTEMS : बीते सोमवार को DCX SYSTEMS LTD का शेयर 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। लेकिन कम्पनी के तरफ से एक रिपोर्ट बाजार बंद होने के बाद सबमिट की गयी जिस कारण निवेशक आज भी इस शेयर में अपना इंट्रेस्ट दिखा सकते हैं।
DCX Systems’s subsidiary secures Rs 379.67 export order
दरअसल कम्पनी ने बाजार बंद होने के बाद bse में एक रिपोर्ट सबमिट करते हुए बताया की Dcx Systems Ltd की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, रैनेल एडवांस्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को Lockheed Martin Global Inc, USA , से 45,199,440 अमेरिकी डॉलर (लगभग 379.67 करोड़ रुपये) मूल्य का प्रभावशाली एक्सपोर्ट ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को इलेक्ट्रॉनिक अस्सेम्ब्लीज़ के सप्लाई को पूर्ति करना है।
Key Details of the Order :
- Awarding Entity: Lockheed Martin Global Inc, USA
- Nature of Contract: Supply of Electronic Assemblies
- Order Type: International
- Execution Timeframe: Within 12 months
- Total Value: US$ 45,199,440 (INR 379.67 Crores)