Railway कम्पनी Rites को मिला KMERC से बड़ा आर्डर , | Rites Ltd received new Big order from KMERC

Rites Ltd Share News : आज शेयर बाजार बंद होने के बाद शाम में कम्पनी ने  एक जानकारी bse में सबमिट की। जिसमे बताया गया है कि कम्पनी को एक बड़ा आर्डर मिला है। 
Rites ltd
कम्पनी को यह आर्डर कर्नाटक माइनिंग एनवायरनमेंट रेस्टोरेशन कॉरपोरेशन से प्राप्त हुआ है।

RITES LTD Order News in Details

BSE पर उपलब्ध जानकरी के अनुसार कम्पनी को यह आर्डर 30 महीनों में पूरा करना है। इस आर्डर के तहत कम्पनी को सीईपीएमआईजेड के तहत बल्लारी जिले के धर्मपुरा और सुशील नगर में रेलवे पीएफटी का कंस्ट्रक्शन, जिसे पहले पीएमसी आधार पर दिया गया था, अब टर्नकी आधार में बदल दिया गया है। इस आर्डर की वैल्यू करीब 453.99 करोड़ रुपए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top