ASHOKA BUILDCON SHARE : आज कम्पनी को मिला है 2 आर्डर , शेयर पर बना कर रखें नज़र | Ashoka Buildcon share news today

ASHOKA BUILDCON SHARE : आज 2 अक्टूबर 2024 को मार्केट बंद के अंतराल ASHOKA BUILDCON Ltd ने bse में रिपोर्ट सबमिट की है। जिसमें बताया गया है कम्पनी को दो बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं। इस खबर के कारन अगले ट्रेडिंग सेशन में कम्पनी शेयरों में हलचल बानी रह सकती है। 
ASHOKA BUILDCON SHARE
ASHOKA BUILDCON SHARE : पिछले 1 साल में 93 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

ASHOKA BUILDCON SHARE NEWS

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट  यानी MMRDA ने कम्पनी को 975.58 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है। यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट को अगले 42 महीनों में पूरा करना है।

सूचना के मुताबिक, अशोक बिल्डकॉन को दूसरा ऑर्डर भी MMRDA से मिला है। यह भी एक EPC प्रोजेक्ट है। इसके तहत कल्याण मुरबाड रोड पर एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया जाना है। यह ऑर्डर 474.10  करोड़ रुपए का है। इस प्रोजेक्ट को अगले 30 महीनों में पूरा करना है।

ashoka buildcon share price History

कम्पनी के शेयर का वर्तमान शेयर प्राइस 237 रुपए प्रति शेयर है। 6 सितंबर को शेयर ने 285 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है। पिछले एक हफ्ते में शेयर में 2.5 % और दो हफ्ते में 4.7 % की गिरावट आई है। तीन महीने का रिटर्न 4 प्रतिशत है। छह महीने में 47 प्रतिशत , इस साल अब तक 72 प्रतिशत , एक साल में 94 प्रतिशत और दो साल में  202 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top