Stock to watch Today : आज यानि शुक्रवार को इन कंपनियों के शेयर में दिख सकती है बड़ी उथल पुथल। आईये जानते हैं क्या है खबरें।
RITES LTD
पहली खबर psu स्टॉक्स rites ltd से जुड़ी है। कल बाजार बंद होने के बाद कम्पनी ने bse में एक रिपोर्ट सबमिट की। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी RITES Ltd को दिल्ली मेट्रोल रेल कॉर्पोरेशन से 87.58 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर राइट्स के कंसोर्टियम को मिला है जिसमें उसका शेयर 49% है। यानी , राइट्स के खाते में 42.91 करोड़ रुपए का ऑर्डर आएगा। इसी खबर को निवेशक पॉजिटिव खबर के रूप में ले सकते हैं।
Power Mech projects Ltd
बाज़ार बंद होने के बाद कम्पनी ने रिपोर्ट सबमिट करते हुए बताया कि कम्पनी को गुजरात की कम्पनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कोऑपरेशन लिमिटेड द्वारा एक आर्डर मिला है जिसका वैल्यू करीब 226 करोड़ रुपए है। यह वर्क ऑर्डर 250 (2X125) MW के पावर प्लांट के रीपेयर एंड मेंटिनेंस का मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 3 सालों के लिए मिला है।
RailTel Corporation of India
RailTel Corporation ने भी बाजार बंद होने के बाद ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। कंपनी को रूरल डेवपलपमेंट डिपार्टमेंट से 155.71 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को 25 सितंबर 2025 तक पूरा करना है। इससे पहले हेल्थ इंडिया इंश्योरेंस से कंपनी को 48.7 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था।