Garden Reach Shipbuilders & Engineers : आज बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने बीएसई को एक रिपोर्ट सबमिट की है, जिस कारण निवेशक अगले ट्रेडिंग सेशन में इसपर नज़र बना कर रख सकते हैं ।
Garden Reach Shipbuilders & Engineers Share news today
दरअसल यह ख़बर बाज़ार बंद होने के बाद की है । जिस कारण अगले ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों में इसपर कड़ी नज़र बनी रह सकती है। दरअसल कंपनी ने रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी को यह आर्डर कंपनी के एक्सिस्टिंग जर्मन क्लाइंट द्वारा ही प्राप्त हुआ है। रिपोर्ट में दर्ज जानकारी अनुसार कंपनी और जर्मन क्लाइंट के बीच 22 जून 2024 एक कांट्रेक्ट साइन हुआ था । इसी जर्मन क्लाइंट यानि Carsten Rehder GmbH & Co से गार्डन रिच शिपबिल्डर्स को कुल आठ 7500 DWT के मल्टी पर्पस वेसल्स कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी का ऑर्डर मिला है।
यह ऑर्डर अगले 33 महीनों में पूरा करना है। जर्मनी की कंपनी से अब तक कंपनी को 108 मिलियन डॉलर का ऑर्डर 8 वेसल्स के लिए मिल चुके हैं।
कंपनी का शेयर का प्रदर्शन
18 सितंबर को यह शेयर 1717 रुपए पर बंद हुआ। 5 जुलाई को स्टॉक ने 2835 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया । ऊपरी स्तर से यह 40% टूट चुका है।