GE T&D Share news : कल देर बुधवार को बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने बीएसई में एक रिपोर्ट सबमिट की जिस कारण आज GE T&D के शेयर में बड़ी हलचल हो सकती है।
GE T&D Share news
दरअसल कंपनी ने कल बुधवार देर रात को बीएसई को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को दो बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं जिसका वैल्यू लगभग €155 मिलियन यूरो है । कंपनी को यह आर्डर NHAI और Grid Solutions SAS, France द्वारा प्राप्त हुआ है।
GRID SOLUTIONS Middle East FZE, Dubai द्वारा मिला €55 मिलियन यूरो का ऑर्डर
जानकारी अनुसार कंपनी को GRID SOLUTIONS Middle East FZE, Dubai द्वारा को आर्डर प्राप्त हुई है उसका वैल्यू लगभग 55 मिलियन यूरो है। इस कांट्रेक्ट के अनुसार कंपनी को हाई वोल्टेज प्रोडक्ट्स का सुपरविजन और सप्लाई पूर्ति करना है। इस आर्डर को पूरा करने की अवधि 5 साल है ।
Grid Solutions SAS, France द्वारा मिला €100 मिलियन यूरो का ऑर्डर
कंपनी को यह आर्डर Grid Solutions SAS, France द्वारा मिला है जिसका वैल्यू लगभग €100 मिलियन यूरो है। कांट्रेक्ट के अनुसार कंपनी को 2029 तक हाई वोल्टेज प्रोडक्ट्स का सप्लाई करना है ।