Deep Industries को मिला ओएनजीसी से 63 करोड़ का बड़ा आर्डर | Deep Industries Received LOA from ONGC

Deep industries : अगले ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार की ओपनिंग के साथ यह स्टॉक्स निवेशक के फोकस में रह सकता है। क्योंकि कंपनी ने हाल में ही  बीएसई में एक रिपोर्ट सबमिट की है जिसके अंतर्गत कंपनी को ₹63 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।
deep industries

Deep Industries secures ₹63 crore contract from ONGC

दरअसल कंपनी ने बीएसई को एक जानकारी देते हुए कहा है कि deep industries को ओएनजीसी कंपनी द्वारा एक आर्डर प्राप्त हुआ है।जिसका वैल्यू लगभग ₹63 करोड़ रूपए है। इस आर्डर के तहत कंपनी को त्रिपुरा स्थित रोखिया जीसीएस (गैस कलेक्शन स्टेशन) में स्किड-माउंटेड मॉड्यूलर गैस सेपरेशन सिस्टम और गैस कंप्रेशन यूनिट्स से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) प्राप्त हुआ है। इन यूनिट्स के संचालन और रखरखाव के तीन साल का कार्य शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *