IRB Infrastructure Developers Ltd Q1 Result : रिजल्ट के बाद शेयर 2.5 % नीचे , रेवेन्यू में वृद्धि , नेट प्रॉफिट में गिरावट

IRB Infrastructure Developers Ltd Q1 Result : इंफ़्रा सेक्टर की कम्पनी IRB Infrastructure Developers Ltd ने आज ओपन मार्केट में अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किये। जिसके बाद कम्पनी का शेयर प्राइस लगभग 2.5 प्रतिशत नीचे चला गया। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि निवेशकों को नतीजों के आंकड़े कुछ खास पसंद नहीं आया।

IRB Infrastructure Developers Ltd
IRB Infra Q1 Result : जून तिमाही के निष्कर्ष के बाद कम्पनी का शेयर प्राइस 2.5 % गिरा।

IRB Infrastructure Developers Ltd Q1 Result

आज कम्पनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किये। कम्पनी के रेवेन्यू में साल दर साल के आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि नेट प्रॉफिट में 5 प्रतिशत की वृद्धि रही। जून तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 139.9 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 133.7 करोड़ रुपए था। वहीं पिछले तिमाही यानि मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 189.8 करोड़ रुपए था।

इस तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू ऑप्रेशन से 1852 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1634 करोड़ रुपए था और इस साल के मार्च तिमाही में 2061 करोड़ रुपए था।

EBITDA मार्जिन पिछले साल के 47.6% से हल्का सा कम होकर 46.25% हो गया।

IRB Infrastructure Developers ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। घोषणा करते हुए कंपनी के निदेशक मंडल के द्वारा कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 पैसे प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है। घोषित किए गए इस डिविडेंड के भुगतान के लिए निर्धारित की गई रिकॉर्ड तिथि 20 अगस्त 2024 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top