Vedanta q1 results : आज मंगलवार के दिन कम्पनी ने वित् वर्ष 2025 के Q1 के रिजल्ट जारी कर दिए। कम्पनी का नेट प्रॉफिट में शानदार तेजी देखी गयी जबकि कम्पनी का रेवेन्यू सलाना आधार पर सिर्फ 5 प्रतिशत तेज दिखा।
Vedanta q1 results
आज वेदांता कम्पनी ने अपने जून तिमाही के नतीजे पेश किये हैं। रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी का रेवेन्यू साल दर साल के आधार पर 5 % बढ़ा है। जून तिमाही में कम्पनी का रेवेन्यू ₹35,239 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹33,342 करोड़ था। नेट प्रॉफिट में साल दर साल के आधार पर 54 % की वृद्धि है। इस तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट ₹5,095 करोड़ रहा जबकि एक साल पहले जून तिमाही में ही यह ₹3,308 करोड़ था। वहीं Ebitda margin 27.94% रहा।