SJVN Limited को मिला कैबिनेट से बड़ा आर्डर | SJVN Limited share latest news in Hindi

SJVN Limited : पावर सेक्टर के इस mini ratna कम्पनी को भारत सरकार से मिला बड़ा आर्डर, यह प्रोजेक्ट पूर्ण विकसित हो जाने पर सालाना 2900 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेगा , ₹5,792.36 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट । शेयर में दिख सकती है हलचल।

sjvn limited

SJVN Limited को मिला कैबिनेट से मंजूरी

2 अगस्त 2024 को कम्पनी द्वारा एक रिपोर्ट bse के वेबसाइट पर सबमिट की गयी। जिसमे कम्पनी ने बताया कि कम्पनी को Lower Arun Hydro Electric Project के लिए कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गयी है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी अरुण नदी पर विकसित करने वाली है जो नेपाल के संखुवासभा नामक जिले में मौजूद है इस जल विद्युत परियोजना के चार अलग-अलग यूनिट विकसित किए जाएंगे, प्रत्येक यूनिट की ऊर्जा उत्पादन क्षमता 167.25 मेगावाट होगी अर्थात विकसित किए जाने वाले परियोजना से 669 मेगावाट जल विद्युत का उत्पादन किया जा सकेगा, इस परियोजना को 900 MW के Arun-3 हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के नीचे विकसित किया जाना है।

SJVN Limited के द्वारा विकसित की जाने वाला यह प्रोजेक्ट पूर्ण विकसित हो जाने पर सालाना 2900 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेगा, इस प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए मोदी कैबिनेट की ओर से 5792.36 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इस परियोजना को बिल्ड-ओन-ऑपरेट एंड ट्रांसफर यानी BOOT के आधार पर विकसित किया जाएगा जिसमें भारत सरकार और मिनिस्ट्री ऑफ पावर दोनों सहयोग करते हुए दिखेंगी । कंपनी को इस परियोजना के लिए 5 वर्षों के अंदर विकसित करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top