Reliance Q1 Results : आज बाजार बंद होने के बाद भारत के अमीर बिज़नसमैन की कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का जून 2024 तिमाही का Net Profit 5% घटकर 15,138 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 16,011 करोड़ रुपये था .
Reliance Q1 Results
अप्रैल-जून 2024 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 प्रतिशत घटकर 15,138 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16,011 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की रेवेन्यू में वृद्धि हुई है। इस तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 11.5 फीसदी बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रुपये हो गई | EBITDA साल-दर-साल 2 फीसदी बढ़कर 42,748 करोड़ रुपये हो गया। जबकि EBITDA मार्जिन साल-दर-साल 150 आधार अंकों की गिरावट के साथ 16.6 फीसदी हो गया।
वहीं कम्पनी के सीएमडी मुकेश अम्बानी ने आगे बताया कि इस तिमाही में रिलायंस का लचीला परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन इसके विविध व्यवसायों के पोर्टफोलियो की ताकत को दिखाता है। महत्वपूर्ण रूप से ये व्यवसाय भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, वस्तुओं और सेवाओं के डिजिटल और भौतिक वितरण के लिए महत्वपूर्ण ऊर्जा और जीवंत चैनल प्रदान कर रहे हैं।