Bajaj Auto Q1 Results : आज मंगलवार को कम्पनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कम्पनी का नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल दिखा। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू में भी वृद्धि दर्ज की गयी। जून तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट ₹1941.79 करोड़ रुपए रहा। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू ऑप्रेशन से ₹11932.07 करोड़ रुपए रहा।
Bajaj Auto Q1 Results
शेयर मार्केट में तिमाही रिजल्ट का सिलसिला शुरू हो चूका है। इसी बीच ऑटो सेक्टर की दिग्गज कम्पनी Bajaj Auto Ltd ने भी आज मंगलवार को अपने जून तिमाहि के नतीजे जारी कर दिए हैं। कम्पनी का नेट प्रॉफिट में सलाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। जून तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 1941.79 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1644.14 करोड़ रुपए था। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू ऑप्रेशन से 11932.07 करोड़ रुपए रहा। जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 10311.91 करोड़ रुपए था। कम्पनी का रेवेन्यू सलाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़ा है।
कम्पनी का टोटल इनकम इस तिमाही में 12267.39 करोड़ रुपए रहा। वहीं एक साल पहले यह 10663.01 करोड़ रुपए था।
Disclaimer : इस पोस्ट में दी गई जानकारी केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी निवेश या वित्तीय निर्णय लेने से पहले हमेशा अपना शोध करें और एक योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। लेखक द्वारा यहां प्रदान की गई जानकारी पर भरोसा करने से उत्पन्न किसी भी नुकसान या क्षति के लिए लेखक जिम्मेदार नहीं है।