Angel One Q1 Results : कम्पनी ने गुरुवार का बाजार बंद होने के बाद अपने जून तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमे कम्पनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 73 फीसदी बढ़कर 1404.5 करोड़ रुपये रहा। वहीं नेट प्रॉफिट 292.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 220.8 करोड़ रुपये था।
Angel One Q1 Results
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म कम्पनी एंजेल वन ने गुरुवार को अपने जून तिमाही के निष्कर्ष जारी कर दिए हैं। कम्पनी का नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 292.7 करोड़ रुपए का रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कम्पनी का नेट प्रॉफिट 220.8 करोड़ रुपए था। वहीं इस तिमाही में कम्पनी का टोटल इनकम 1410 करोड़ रुपए रहा जबकि एक पहले समान तिमाही में यह 811 करोड़ रुपए था। कम्पनी का टोटल रेवेन्यू फ्रॉम ऑप्रेशन 1404 करोड़ रुपए रहा जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 807 करोड़ रुपए था।