LIC Q4 Results : देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। मार्च तिमाही में एलआईसी ने 13,762 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
LIC Q4 Results
एलआईसी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी को 13762 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है जबकि एक साल पहले कम्पनी का नेट प्रॉफिट सामान तिमाही में 13428 करोड़ रुपए था। इसी के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया है। मार्च तिमाही में LIC की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। इसकी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) एक साल पहले की समान अवधि के 2.56 फीसदी के मुकाबले 2.01 प्रतिशत हो गया। सॉल्वेंसी रेश्यो पिछले वर्ष के 1.87 प्रतिशत के मुकाबले 1.98 प्रतिशत रहा।