Icra Q4 Result : आज गुरुवार यानि 23 मई को Icra Ltd ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। साथ ही कम्पनी के बोरड़ मेंबर्स ने निवेशकों के लिए भारी डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने मई 2023 में 40 रुपये के डिविडेंड का एलान किया था। मई 2023 में ही कंपनी ने 90 रुपये का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया था। लेकिन इस तिमाही के निष्कर्ष के दौरान कम्पनी ने निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का एलान किया है। कम्पनी का नेट प्रॉफिट में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन में 13.5 प्रतिशत की तेजी देखी गयी है।
Icra Q4 Result
आज गुरुवार को ICRA ने मार्च तिमाही के नताजों के साथ शेयर होल्डर्स के लिए डिविडेंड का एलान किया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 22 प्रतिशत बढ़कर 47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है , जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 38.4 करोड़ रुपये पर था। कंपनी की रेवेन्यू 13.5 प्रतिशत बढ़कर 124 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है,जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 109.1 करोड़ रुपये के स्तर पर था।
कंपनी का मार्जिन EBITDA 34.8 प्रतिशत से बढ़कर 40.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। EBITDA 31.3 % बढ़कर 49.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है,जो कि एक साल पहले इस तिमाही में 38 करोड़ रुपये पर था। तिमाही के निष्कर्ष के दौरान कम्पनी ने निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का एलान किया है।