ITC Q4 Result : आज गुरुवार यानि 23 मई को कम्पनी ने वित्त वर्ष 24 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मार्च तिमाही में कम्पनी के रेवेन्यू में हल्की उछाल और नेट प्रॉफिट में हल्की गिरावट देखी गयी। साथ ही कम्पी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है।
ITC Q4 Result
एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी आटीसी ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। रिजल्ट के साथ साथ कम्पनी ने निवेशकों के लिए 750 फीसदी के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया गया है। मार्च तिमाही में कम्पनी का कंसो नेट प्रॉफिट 5190.71 करोड़ रुपए रहा जबकि यह एक साल पहले समान तिमाही में 5242.59 करोड़ रुपए था। Gross Revenue 19291.40 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले यह समान तिमाही में 18799.18 करोड़ रुपए था। वहीं कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन इस तिमाही में 19446.49 करोड़ रुपए रहा।