Grasim Q4 Result : आज बुधवार यानि 22 मई को बिरला ग्रुप की कम्पनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में स्टेंडलॉन बेसिस पर रेवेन्यू में हल्की तेजी है। वहीं कम्पनी को इस तिमाही में स्टेंडलॉन बेसिस पर घाटा हुआ है। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
Grasim Q4 Result
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने आज बुधवार (22 मई, 2024) को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे पेश की है। स्टेंडलॉन बेसिस पर इस तिमाही में कम्पनी का टोटल इनकम 7027.77 करोड़ रुपए रहा वहीँ यह एक साल पहले सामान तिमाही में 6762.25 था। कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ओप्रशन 6767.51 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में यह 6645.83 करोड़ रुपए था। वहीं कम्पनी को इस तिमाही में 440.93 करोड़ का घाटा हुआ है है जबकि एक साल पहले सामान तिमाही में 93.51 करोड़ का प्रॉफिट था। साथ ही कम्पनी के बोर्ड मेंबर्स ने शेयरहोल्डर्स के लिए 10 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी एलान किया है।
अगर बात की जाए कंसोलॉडेट बेसिस पर तो कम्पनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 37727.13 करोड़ रूपए रहा । वहीं टोटल इनकम 38154.36 करोड़ रूपए रहा । जबकि नेट प्रॉफिट 2721.81 करोड़ रूपए रहा।
इस साल फरवरी की शुरुआत में कंपनी ने पेंट ब्रांड बिरला ओपस लॉन्च करके पेंट के कारोबार में कदम रखा। इसके अलावा, बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कंपनी के उत्पादों को बाजार की अग्रणी कंपनी एशियन पेंट्स की तुलना में 5-6 प्रतिशत की छूट पर बेचा जा रहा था।