Paytm Q4 Result : आरबीआई के एक्शन के बाद से पेटीएम (RBI Action on Paytm) के शेयरों में जो पिटाई शुरू हुई, वह अभी तक उबर नहीं पाया है। आज ही कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा हुई। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर पेटीएम का घाटा 221.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, सालाना आधार पर रिवेन्यू में 7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
Paytm Q4 Result
वित्त साल 2024 की चौथी यानि मार्च तिमाही में पेटीएम का सालाना आधार पर रिवेन्यू 7 प्रतिशत बढ़कर 1,568 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) रिवेन्यू में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कम्पनी का लॉस बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि बीते साल समान अवधि में कंपनी का घाटा 169 करोड़ रुपये का था। कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे UPI ट्रांजेक्शन में समस्या और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। साथ ही कम्पनी का EBITDA मार्च तिमाही में गिरकर 103 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 234 करोड़ रुपये था।
आगे कम्पनी ने बताया है कि पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध समेत कई समस्याओं के कारण 2024 की मार्च तिमाही में उसे नुकसान का सामना करना पड़ा है, लेकिनपूरा फाइनेंसियल इंपैक्ट वित्त साल 2025 की पहली तिमाही में देखा जाएगा।