BHEL Q4 Result : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने मंगलवार 21 मई को वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 25 फीसदी घटकर 484 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 645 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मामूली रूप से बढ़कर 8,260 करोड़ रुपये रहा।
BHEL Q4 Result
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने मंगलवार (21 मई) को अपने तिमाही नतीजे जारी किए है। FY24 की मार्च तिमाही में मुनाफा 26 फीसदी गिरा है। हालांकि, रेवेन्यू में हल्की बढ़ोतरी हुई है। मार्च तिमाही में EBITDA 1,049 करोड़ रुपये से घटकर 727.9 करोड़ रुपये पर आ गया है यानि इसमें 30.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही EBITDA मार्जिन 12.8 फीसदी से घटकर 8.8 फीसदी पर आ गए हैं।
कम्पनी का नेट प्रॉफिट 484.36 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले 645 करोड़ रुपए था। कम्पनी का रेवेन्यू 8260.25 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 8226.99 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 0.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का भी एलान किया है।